किसी महिला को लोक लुभावन सपने दिखाकर उसके और उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला अगर कोई अनपढ़ जाहिल हो तो अलग बात है परन्तु यहाँ यह हरकत एक तथाकथित पत्रकार ने कर डाली है।
नाम पता न छापने की शर्त पर एक शादीशुदा महिला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक तथाकथित पत्रकार ने अपने यहाँ उसे नौकरी पर रख लिया नौकरी पर रखने से पूर्व वह उसे बहन कहकर सम्बोधित करता था नौकरी पर रखने के बाद वह उसे लोक लुभावन सपने दिखाने लगा कई बार वाट्सप मैसेज में भी उसे तरह-तरह के वायदे करकेे उसका भविष्य उज्ज्वल करने के सपने दिखाता था इस महिला ने उसकी बातों पर विश्वास करके उसे अपना मान लिया उसके बाद ये महिला उसके कहने पर उसी तथाकथित पत्रकार को अपना हितैषी मानकर उसकी बातों पर विश्वास करने लगी उसी का फायदा उठाकर उसने कई बार महिला का शारीरिक शोषण किया फिर बाहने बनाकर उसे नौकरी से निकाल दिया इस सिलसिले के बाद जब इस महिला ने अपना निर्धारित वेतन मांगा तो उसके साथ वतसलूकी करने लगा इस बारे में बात करने पर उसे सार्वजनिक रूप से बदमान करने धमकी देने लगा। इस सब घटना के बाद वह महिला मानसिक मानसिक रूप से प्रताड़ित है।