आर. पी.उदास
काशीपुर । पूर्व प्रधान और स्टोन क्रेशर के स्वामी महल सिंह की हत्या कनाडा में बैठे हरजिंदर सिंह उर्फ काले के इशारे पर उसके केयरटेकर (नौकर) की सहायता से भाड़े के शूटरों ने की थी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्यारे शूटरों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत 13 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम जुडका निवासी स्टोन क्रेशर स्वामी महल सिंह (64 वर्ष ) की घर में घुस कर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। आज इस मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे व एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जुड़का निवासी प्रभुजोत सिंह उर्फ पन्नू, रजविंदर कौर और सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 एमएम का एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की महल सिंह की हत्या कनाडा में रह रहे जुड़का निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ काले ने भाड़े के शूटरों से कराई थी उन्होंने बताया कि महल सिंह और हरजिंदर की स्टोन केसर में पार्टनरशिप थी जो कि महल सिंह ने खत्म कर दी थी जिससे वह नाराज था। इसके अलावा हरजिंदर सिंह का केयरटेकर प्रभूजोत सिंह उर्फ पन्नू जो कि पहले मजदूर था और अब दो ट्रैक्टर और डंपर का मालिक बन गया था वह भी अपना स्टोन केसर लगाना चाह रहा था परंतु महल सिंह ने उसे क्रेशर नहीं लगाने दे रहा था यह बात पन्नू ने हरजिंदर सिंह को बताई तो उसने महल सिंह की हत्या की योजना बना डाली। इसके लिए उसने पंजाब के 2 शूटर हायर किए, हत्या से 1 दिन पूर्व यह शूटर जब काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पन्नू ही उन्हें लेकर गांव पहुंचा और उनके लिए एक मोटरसाइकिल खरीदी ।रात में खातिरदारी की सुबह इन शूटरों ने महल सिंह की हत्या कर दी और फरार हो गए इसके बाद पन्नू भी मोटरसाइकिल से केदारनाथ की ओर चला गया ताकि उस पर किसी को शक ना हो। एसएसपी ने बताया कि कई दिनों तक इस मामले में पुलिस ने कड़ी मेहनत कर के पन्नू को गिरफ्तार किया तो सारा मामला उजागर हो गया। उन्होंने कहा है कि फरार शूटरों की भी लोकेशन मिल गई है वह उत्तर प्रदेश से पंजाब की ओर गए हैं, पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए भेजी गई है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।