काशीपुर। कब्रिस्तान के निर्माणाधीन गेट पर काम करते समय हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आए एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई ,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां ढेला नदी के किनारे नगर के श्मशान घाट के सामने मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान है ,इसी कब्रिस्तान के गेट का निर्माण कार्य चल रहा है आज सुबह ग्राम सरवरखेड़ा निवासी नन्हे नामक मजदूर निर्माणाधीन गेट पर काम कर रहा था ।इसी गेट के पास से 11000 की विद्युत लाइन भी गुजर रही है, काम करते समय उसका अचानक लगने का पैर फिसल गया और पास से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया ,बताया जाता है कि पैर फिसलने के बाद उसकी गर्दन बिजली के तार से टकरा गई जिससे उसके शरीर में आग लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।