कलयुगी भाई ने जमीन के टुकड़े के लालच में किया रिश्तों का खून

हरिद्वार। गंगानगरी के बहादराबाद थाना क्षेत्र के गाँव खेलड़ी में जमीनी विवाद में भाई ने सगे भाई की पाटल से हत्या कर मौत के घाट उतारा। जमीन के टुकड़े के लालच में कलयुगी भाई ने रिश्तों का खून कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाटल व खून से सनी कातिल की शर्ट भी बरामद कर ली है।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विगत 29 मई को ग्राम खेलड़ी थाना बहादराबाद में खेत में शव मिलने की सूचना पर वह तमाम आलाधिकारी एवं फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहाँ खेत में बरामद शव की शिनाख्त राजपाल के रूप में हुुई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर तथा घटना स्थल पर सैंपल सहित अन्य साक्ष्य एकत्रित करते हुए थाना बहादराबाद में बाल सिंह व उसके 2 पुत्रों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम ने हत्या के खुलासे के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये कार्रवाई में जानकारी मिली कि मृतक राजपाल एवं उसके भाई बाल सिंह का जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। आये दिन दोनों भाईयों में आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के रास्ते को बंद करने के लिए अक्सर कहासुनी हुआ करती थी। इस कारण बाल सिंह ने अपने भाई राजपाल को ठिकाने लगाने का मन बना लिया। जिस पर मौका लगते ही विगत 29 मई को दिन की दोपहरी में खेत में अकेले काम कर रहे राजपाल पर पाटल से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया तथा पाटल को झाड़ियों में छुपा कर हमलावर मौत के बाद फरार हो गया।

पीड़ित पक्ष एवं आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तार को लेकर दबाव बनाते हुये पाया कि विपक्षीगण घर में ताला लगाकर फरार हो गये तथा मोबाइल नंबर भी बंद हैं। आरोपियों की तालाश में मैन्युअली काम करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बाल सिंह पुत्र अतुर सिंह निवासी खेलड़ी को बीती शाम थाना क्षेत्र से दबोच लिया।

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चैहान, उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, पंकज कुमार, विजय भारद्वाज, विजय प्रकाश, कांस्टेबल सुनील, राहुल, विरेंदर, रंजीत, वीर सिंह, मुकेश, विकास थापा, रोहित नौटियाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *