कांवड मेला के दौरान भी नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार

हरिद्वार। धर्मनगरी में पवित्र सावन माह में भी कांवड मेले में दौरान नहीं धम पा रहा अवैध शराब का कारोबार। 7 दिन पूर्व प्रारम्भ हुये कांवड मेले में कई हजार क्विंटल शराब व तस्करों को पुलिस ने दबोचा गया है। लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब के कालाबाजारियों का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। कांवड मेले के दौरान प्रशासन अब बड़े पैमाने पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। अब पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से लाबाजारियों के ऊपर नजर गढ़ाये हुये है।

इस करोबार में अब तक पुरूष ही लिप्त थे लेकिन अब महिलायें भी मेले में शराब की कालाबाजारी में कर रही हैं। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम ने अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर कांवड़ बाजार पंतद्वीप टावर के पास से महिला अभियुक्ता रानी पत्नी अतर सिंह को कुल 382 पव्वे अंग्रेजी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 161 पव्वे अंग्रेजी व 221 पव्वे देशी शराब के बरामद हुये। महिला को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई रणजीत खनेड़ा, एएसआई महेंद्र सिंह जनपद देहरादून, कांस्टेबल गोपाल सिंह व हेमराज सिंह, महिला कांस्टेबल अनीता थापा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *