हरिद्वार। बहादराबाद स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में उत्तराखंड सरकार के आदेष पर राज्य में चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा सप्ताह अभियान के चलते बहादराबाद महिला डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक पूनम सिंह के नेतृत्व में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री, कुल सचिव गिरीश कुमार अवस्थी, संयोजक महिला प्रकोष्ठ डाॅ. श्वेता अवस्थी, सहसंयोजक मीनाक्षी रावत व छात्र-छात्राओं समेत ऑनलाइन बैठक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरव शक्ति एप और पुलिस हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं के शोषण को रोकने के लिए विशाखा गाइडलाइंस के बारे में जानकारी दी गई।
