काशीपुर । अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार के लिए खाना लेकर आ रहे बाइक सवार एक व्यक्ति एवं उसके इकलौते पुत्र को कार ने टक्कर मार दी ,जिसमें उपरोक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सन्यासी वाला जसपुर निवासी मुन्नू सिंह (45 वर्ष) अपने 15 वर्षीय इकलौते पुत्र सत्येंद्र के साथ बाइक पर काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती अपने साले के लिए खाना लेकर आ रहा था, कुंडा क्षेत्र में कात्यायनी पेपर मिल के सामने तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार संख्या uk06 एडी 9114 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी ,जिसमें बाइक सवार दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर चोट लगने व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मुन्नू सिंह की कुछ देर बाद मौके पर ही मृत्यु हो गई ।जबकि उसके पुत्र सत्येंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना के बाद से मृतक मुन्नू की पत्नी वा परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।