काली पट्टी बांध कर पॉड टैक्सी रूट का व्यापारियों ने किया विरोध

हरिद्वार। पॉड टैक्सी रूट को लेकर सर्वे करने वाली टीम के विरूद्ध महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा अपर रोड ही नहीं बल्कि कुम्भ मेले की पेशवाई मार्ग दूधाधारी से ज्वालापुर तक रूट बदला जाये।

सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि कम्पनी की सर्वे टीम ने हरिद्वार की भौगोलिक परिस्तिथियों का आकलन किये बिना डीपीआर तैयार किया है। जो हरिद्वार की पौराणिकता पर प्रहार है। उन्होंने कि महाकुंभ के पेशवाई की विडियो अधिकारियों एवं जनता को देखना चाहिए जिसे हम सभी को भेजेंगे। किस प्रकार पेशवाई भव्य तरीके से दूधाधारी से ज्वालापुर होते हुये हरकी पौड़ी स्नान के लिए जाती है। किस प्रकार इस मार्ग पर बड़े पिलर तैयार होंगे। जो पेशवाई निकलते समय बाधित हो सकते हैं।

जिला उपाध्यक्ष सुनील मनोचा एवं जिला सचिव पंकज माटा ने कहा कि पेशवाई निकलते समय प्रसाशन की ओर से 40 फुट क्रॉसिंग तारों एवं रुकावट आने वाली हर चींज को हटाया जाता है। तब परियोजना तैयार करने से पहले आंकलन क्यों नही किया गया।

महानगर अध्यक्ष जितेंद चैरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि बस अड्डे, हरकी पौड़ी, मनसा देवी, खड़खड़ी व्यस्त स्थानों पर जहाँ पार्किंग की व्यवस्था नही है। वहाँ पॉड टैक्सी स्टेशन कैसे संचालित होंगे। जब हाइवे किनारे सरकारी भूमि उपलब्ध है तब व्यक्तिगत भूमि को कब्जे में लेकर फिजूल खर्ची क्यों की जा रही है।

विरोध जताने वालों में कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नीरज जैन, सरदार रिंकल सिंह, मनोज ठाकुर, सोनू चैधरी, तरुण यादव, सरदार लक्की सिंह, धर्मपाल सिंह, भूदेव शर्मा, उमेश चैधरी, राजेश भाटिया, अजय चैरसिया, गणेश शर्मा, दीपक मेहता, उमेश कुमार, राहुल अरोड़ा, नितिन कुमार, राजीव शर्मा, अरुण कुमार उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *