काशीपुर । बढ़ती ई रिक्शा ओं के कारण बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अब काशीपुर और रुद्रपुर के ई रिक्शा चालकों का सत्यापन कर उन्हें आई कार्ड दिए जाएंगे और यातायात के नियमों से भी अवगत कराया जाएगा।
एसपी क्राइम/ट्रैफिक उधम सिंह नगर चंद्रशेखर घोडके ने रुद्रपुर व काशीपुर में संचालित ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कर उनका पंजीकरण किया जायेगा और उन्हें आई कार्ड जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाने की आईडी कार्ड की प्रक्रिया ट्रैफिक ऑफिस रूद्रपुर में की जाएगी। आईटीआई और काशीपुर थानों के आईडी कार्ड की प्रक्रिया ट्रैफिक ऑफिस काशीपुर में की जायेगी। वहीं अन्य सभी जगह की आईडी कार्ड की प्रक्रिया अपने-अपने थानों में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड जारी होने के बाद सभी ई रिक्शा चालक इस आईडी कार्ड को पहचान के तौर पर हमेशा अपने साथ रखेंगे । आईडी कार्ड के साथ ही ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों से भी अवगत कराया जाएगा सत्यापन प्रक्रिया 21 दिन में पूर्ण करने की बात कही गई हैl एसपी घोड़के ने सभी ई-रिक्शा चालकों से कहा है कि 21 दिन के भीतर संबंधित थाने से अपना आई कार्ड बनवा लें इसके बाद बिना आई कार्ड के रिक्शा चलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते ई रिक्शा सीज की जाएंगी।