काशीपुर के पूर्व पार्षद की सरेशाम फावड़े से काट कर निर्मम हत्या

काशीपुर । नगर निगम में पार्षद रहे विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की आज शाम उनके एक पड़ोसी ने फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी, घटना के बाद हत्यारे ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया । सरेशाम हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां मोहल्ला कानूनगोयान निवासी विपिन शर्मा और पप्पी (56 ) आज शाम अपने घर के बाहर टहल रहे थे , तभी उनके पड़ोस में रहने वाला टेकचंद नाम का एक व्यक्ति हावड़ा लेकर आया और अचानक विपिन शर्मा पर घातक हमला कर दिया, अचेत अवस्था में परिजन विपिन शर्मा को राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरेशाम हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई ,तमाम राजनीतिक दल और गणमान्य लोग राजकीय अस्पताल पहुंच गए। घटना के कुछ देर बाद टेकचंद ने फावड़े सहित कोतवाली पहुंचकर हत्या का जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया ।

इस मामले को लेकर काशीपुर के एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारे से पूछताछ की जा रही है हत्या किन कारणों को लेकर की गई इस पर जांच जारी है उधर कयास लगाया जा रहा है कि हत्या के पीछे जमीनी रंजिश का विवाद है । मृतक विपिन शर्मा काशीपुर नगर निगम में पार्षद रह चुके हैं।हत्यारोपी टेकचंद सब्जी बेचने का काम करता है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *