काशीपुर। पिछले लंबे समय से जाम की समस्या झेल रहे काशीपुर वासियों के लिए शहर में संचालित ई-रिक्शा भी सिरदर्द बन गए हैं , हजारों की संख्या में चल रहे ई रिक्शा काशीपुर में जाम की मुख्य वजह बन गए हैं ।आम शिकायतों के बाद हरकत में आए परिवहन विभाग ने आज एक दर्जन से अधिक ई रिक्शा कर दिए।
जानकारी के अनुसार काशीपुर में करीब तीन हजार ई रिक्शा सड़कों पर दौड़ते हैं ज्यादातर ई-रिक्शा परिवहन विभाग के मानकों का उल्लंघन कर चल रहे हैं ,अब यह रिक्शा शहर में यातायात के लिए समस्या बनते जा रहे हैं जिसका मुख्य कारण यह है कि ज्यादातर ई रिक्शा चलाने वाले यातायात नियमों को जानते ही नहीं हैं । इसी कारण कहीं भी रोक कर खड़े हो जाते हैं मुख्य रूप से महाराणा प्रताप चौक पर ओवर ब्रिज के नीचे पूरे दिन सैकड़ों ई-रिक्शा बेतरतीब खड़े रहते हैं , जिसके कारण वहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है इसके अलावा शहर के व्यस्त इलाकों और छोटी छोटी गलियों में यह ई-रिक्शा संचालित होने से भी लंबा जाम लग जाता है ।इसके अलावा व्यापारियों की आम शिकायत है कि रिक्शा वाले दुकानों के सामने रिक्शा खड़ी करके जाम और अव्यवस्था की स्थिति पैदा कर देते हैं। तमाम जन शिकायतों के बाद अब परिवहन विभाग थोड़ा हरकत में आया है परिवहन विभाग के टैक्स इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने आज अपनी टीम के साथ अभियान चलाकर यातायात नियमों की अनदेखी कर चल रहे एक दर्जन से अधिक ई-रिक्शा सीज किए, उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।