दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन आईपीएल के इस 15 वें सत्र में अच्छा कुलदीप ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि उन्हें टीम में अपने अनुसार गेंदबाजी की आजादी मिली है।कुलदीप ने दिल्ली कैपिटल्स के टीम प्रबंधन के साथ ही मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच शेन वॉटसन सहित तमाम लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें कैपिटल्स में आने के बाद अपने को व्यक्त करने की आजादी मिली है और यहीं से उनका खेल बेहतर हुआ। कुलदीप ने कहा, ‘जब आपको अपने को व्यक्त करने की आजादी मिलती है, तब आप हर चीज का आनंद लेने लगते हैं।
जब मैंने कैपिटल्स के साथ अपने अभ्यास सत्र के दौरान मुख्य कोच पोंटिंग से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और वह मुझे सभी 14 लीग मैचों में कैपिटल्स के लिए खेलते देखना चाहते हैं। उनके साथ हुई उस बातचीत ने मुझे बहुत प्रेरित प्रेरित किया।’
साथ ही कहा, ‘वॉटसन ने भी मेरी बहुत सहायता की है। मैं बहुत खुशकस्मित हूं कि मैंने वॉटसन के साथ तीन-चार सत्रों में काम किया है। उन्होंने विशेष रूप से खेल के मानसिक पहलू को लेकर मेरी मदद की। मैंने उनके साथ बहुत सारी बातें साझा की। मैं उनके साथ खुलकर बात करता हूं।’ कुलदीप ने कहा कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग के कारण भी उन्हें कई विकेट मिले हैं। इस गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ स्टंप के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की तरह बनते जा रहे हैं। वह अच्छा मार्गदर्शन करता है और मैदान पर शांत भी रहता है।
पर्पल कैप की दौड़ में चहल और कुलदीप में मुकाबला
कुलदीप और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। जहां चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं और पर्पल कैप के सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। वहीं कुलदीप भी इस दौड़ में बने हुए हैं और उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दूसरी ओर सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर 261 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर 290 रन बनाकर शीर्ष-10 में शामिल हैं।
वहीं पर्पल कैप की दौर में चहल के सबसे ज्यादा 8 विकेट हैं और वह शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि कुलदीप भी इतने ही विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।