विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल शादी की थी। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। कैटरीना के आने से पूरा कौशल परिवार काफी खुश है। वहीं कैटरीना के देवर सनी भी भाभी के आने से काफी खुश हैं। वह कई इंटरव्यूज में भाभी की तारीफ भी करते हैं। अब सनी ने फिर अपनी भाभी को लेकर बात की है। उन्होंने शादी के बाद विक्की का कैटरीना के साथ अलग घर में शिफ्ट होने पर भी अपना रिएक्शन दिया है।
सनी ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता ही नहीं है कि विक्की उनके घर से दूसरे घर में शिफ्ट हो गए हैं क्योंकि वो दोनों हमारे साथ पूरा टच में रहते हैं। उन्होंने कहा कि लगता ही नहीं है कि कुछ भी बदला है।
बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा था कि कैटरीना कैफ शादी के बाद उनके घर में पॉजिटिविटी लेकर आई हैं। उन्होंने कहा था कि जबसे कैटरीना उनके परिवार से जुड़ी हैं तबसे लाइफ काफी पॉजिटिव हो गई है।
सनी के बारे में बता दें कि विक्की के बाद सनी ने भी बॉलीवुड में कदम रखा। सनी ने पहले तो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर काम करना शुरू किया। सनी ने माई फ्रेंड पिंटो और गुंडे में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद फिल्म सनशाइन म्यूजिक टूर्स और ट्रैवल्स के जरिए सनी ने बतौर एक्टर डेब्यू किया।
इसके बाद सनी ने फिल्म गोल्ड, भंगरा पा ले में काम किया था। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म शिद्दत को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अभी सनी के पास 3 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें हुड़दंग, मिली और चोर निकल के भागा में नजर आएंगे। नुसरत भरुचा के साथ वह फिल्म हुड़दंग में नजर आने वाले हैं। वहीं मिलि में वह जाह्नवी कपूर के साथ काम करेंगे और इसके बाद वह यामी गौतम के साथ फिल्म चोर निकल के भागा में नजर आएंगे। सनी की ये सभी फिल्में अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर बनी हैं।