काशीपुर । प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण ,सैनिक कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री एवं उधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज यहां काशीपुर पहुंचकर सेवा सप्ताह के रूप में सड़क पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी उधम सिंह नगर द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने यहां पहुंचकर प्रतिभाग किया इस मौके पर उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वे पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मियों) से भी गर्मजोशी से मिले और उनकी समस्याओं के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महाराणा प्रताप और पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया। उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत पंत पार्क पहुंचकर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए संजीवनी के समान है इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिम्मेदारी का अहसास कराना हमारा मिशन है। उन्होंने लोगों को अपने घरों के आसपास सफाई रखने की शपथ भी दिलाई, इससे पूर्व यहां पहुंचने पर भाजपा के स्थानीय नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
