हरिद्वार। आज 22 सवारियों की जान उस समय गले अटक गई, जब काशीपुर से हरिद्वार आ रही काशाीपुर डीपोे की बस कोटा नदी में फंस गई।
करीब 2 बजे श्यामपुर थाने के नंबर पर सूचना प्राप्त हुई कि चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस कोटा नदी में फस गई है। जिसमें 22 सावारियाँ हैं। बस नदी की ओर झुकी हुई है। कभी भी हादसा हो सकता है। चिड़ियापुर पिकेट पर मौजूद पुलिस एवं मौके पर पहुंची श्यामपुर थाना पुलिस ने यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद बस को भी क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू अभियान के बाद चालक-परिचालक समेत सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया तथा अन्य बसों में बैठाकर हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया।