काशीपुर । किराए का कमरा दिलाने के एहसान की आड़ में एक युवक ने युवती से दोस्ती गांठने के बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ ना केवल दुष्कर्म किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया ।इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी एक युवती ने इस मामले में कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि पिछले 2 साल से वह यहां एक नर्सिंग होम में काम करती है ,इसी दौरान उसकी मुलाकात बाजपुर निवासी अरुण कुमार से हुई। युवती को किराए का मकान लेने की जरूरत महसूस हुई तो अरुण ने युवती को किराए पर कमरा दिला दिया। इसी एहसान की आड़ में अरुण युवती के घर आने जाने लगा ।युवती ने कहा कि इसी बीच 26 अगस्त 2022 को अरुण उसके कमरे पर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पीने को दिया ,बेहोशी की हालत में अरुण ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। शिकायत की बात कहने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी ।इसके बाद उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया, ज्यादा परेशान होने पर वो रिपोर्ट लिखाने आईटीआई थाने गई परंतु पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस मामले में आज कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अरुण कुमार के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।