काशीपुर । पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है ,जिसके बाद आज काशीपुर बरेली के बीच रेल यातायात बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बरसात के कारण कल कोसी नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, सुल्तानपुर पट्टी में बने रेलवे पुल पर पानी का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया, जिसके बाद बीती रात बरेली से काशीपुर आ रही ट्रेन संख्या 053 36 को बाजपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और ट्रेन के सभी यात्रियों को रेल विभाग ने बसों के जरिए काशीपुर भेजा। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी पर रेलवे पुल नौ गोले बने हैं जिनमें सात नंबर गोले की पिचिंग बह गई है, जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से बीती रात बरेली से काशीपुर आ रही ट्रेन को बाजपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया यह ट्रेन आज सुबह बाजपुर से वापस कासगंज भेज दी गई। आज काशीपुर बरेली रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं । उधर रेल यातायात बंद होने के कारण रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।