हरिद्वार। जिले के कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने कानून व्यवस्था में सुधार की दिशा से जिले में नियुक्त क्षेत्राधिकारियों का फेर-बदल किया है।
पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जितेन्द्र मेहरा (आईपीएस) को सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन स्थानांतरित किया है, इसके अलावा शान्तनु परासर को क्षेत्राधिकारी लाईन/आॅप्स से क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/आॅप्स, स्पप्लिन मुयाल को क्षेत्राधिकारी सदर से क्षेत्राधिकारी यातायात/बुग्गावाला व निहारिका सेमवाल को क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर से क्षेत्राधिकारी लक्सर भेजा गया है।