हरिद्वार। अपने हरिद्वार जिले के कप्तान अपराध को लेकर कड़क भी हैं तो अपने पुलिसकर्मियों के प्रति नम्र दिल भी हैं। जिले में आने के बाद कप्तान ने कानून व्यवस्था में सुधार लाने के उपरांत अपने कड़े प्रहार से अपराध जगत में लगाम कसी है। कप्तान रोगों से ग्रस्त पुलिस पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं।
पुलिसकर्मियों के स्वास्थय के प्रति जागरूक पुलिस कप्तान अजय सिंह ने आज योगगुरु बाबा रामदेव से छोटी-बड़ी स्वास्थ्य परेषानियों से उपचार के लिए विषेष वार्ता की । जिसमें योगगुरु बाबा रामदेव ने भी अपना सकारात्मक समर्थन दिया। उन्होंने आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति से पुलिसकर्मियों केे रोग निवारण में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
वार्ता के दौरान अपराधिक तत्वों द्वारा पतंजलि के नाम पर साइबर ठगी से जनता एवं संस्था को हो परेषानी के विषय में चर्चा कर साइबर ठगों से निपटने के निस्तारण हेतु कप्तान ने आष्वासन देते हुए कहा ऑनलाइन ठगी रोकना बेहद आवश्यक है। पुलिस टीमें इस पर कार्य कर रही हैं।