हरिद्वार। मन्दिर में चोरी करने वाले पुलिस की हिरासत से फरार कैदी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद की गयी है।
कनखल थाने से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व कनखल क्षेत्र के दरिद्र भंजन मंदिर मे चोरी करने वाले 2 सगे भाइयों को चादी के छत्र व चोरी के अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी रवि उर्फ सरदार शौच का बहाना बनाकर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। जिसे ज्वालापुर क्षेत्र से 315 बोर तमंचा व 5 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के अन्र्तगत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी पर पूर्व में भी संजू लोधी पर तमंचे से फायर कर जान से मारने के प्रयास में 307 आईपीसी के अन्तर्गत कनखल थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा आरोपी पर अन्य अनेक धाराओं आपराधिक इतिहास दर्ज है।