खिड़की का शीशा तोड़कर मिठाई की दुकान से 1.40 लाख की चोरी

काशीपुर। यहां रोडवेज के सामने स्थित एक मिष्ठान भंडार में घुसे चोरों ने 1.40 लाख के कैश पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी ने आज सुबह जब दुकान खोली तो चोरी का पता चला, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार यहां रोडवेज बस स्टैंड के सामने डीके मिष्ठान भंडार की उपरी मंजिल की खिड़की का शीशा तोड़ने के बाद अज्ञात चोर अंदर घुस गए और दुकान के अंदर गले में रखा

 

1.40 लाख रुपए का कैश चुरा कर फरार हो गए ।आज सुबह दुकान स्वामी मोहल्ला कटरामालियांन निवासी देवेंद्र कुमार ने दुकान खोली तो गले के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। देवेंद्र ने बताया कि दिवाली पर मिठाई की अच्छी बिक्री हुई थी , बीती रात उन्होंने सारे पैसे गिरने के बाद गल्ले में ही रख दिए थे। उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए परंतु चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका वारदात की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *