हरिद्वार। गंगानगरी में श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुये आज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने हर की पैड़ी क्षेत्र में चलती-फिरती “मोबाइल चौकी” का शुभारंभ किया है।
एसएसपी ने कहा कि गंगानगरी में आए दिन होने वाले बड़े स्नान पर्वों के चलते हर की पैड़ी क्षेत्र संवेदनशील बना रहता है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। “मोबाइल चौकी“ का फोकस गंगा घाट क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद, अतिक्रमण हटाने, घायलों को अस्पताल पहुंचाने, भिक्षुकों को हटाकर अन्य गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में रहेगा। जो व्यक्ति चौकी जाकर अपना मामला दर्ज नहीं करा सकता उन तक पहुंचकर उनकी सहायता करेगी। टप्पेबाजों पर नजर रखेगी। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर जिले के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी चलती फिरती “मोबाइल चौकियां’’ स्थापित की जाएंगी।