गन्ने के खेत में हत्या नहीं हुई बल्कि विवेक ने गोली मारकर आत्महत्या की थी, पुलिस ने खोला राज

हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या प्रकरण का खुलासा करते बताया कि मामला हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का था , मृतक विवेक कुमार ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर खुद ही तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की थी ।प्रेमिका व महिला मित्रों से जानकारी मिलने के बाद मामले का पूरा खुलासा हुआ है। एसएसपी ने हत्या का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 5000 रूपये का नकद इनाम दिया है।

एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुये बताया कि 10 जनवरी की सुबह थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बालेकी यूसूफपुर में गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या कर लहुलुहान शव मिलने से हड़कम्प मच गया। हत्या की सूचना मिलते ही मृतक के चाचा सुशील द्वारा 12 जनवरी को तहरीर के आधार पर भगवानपुर कोतवाली में धारा 302 क अन्तर्गत बनाम अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस ऑफिसर्स एवं फॉरेंसिक टीम समेत घटनास्थल का जायजा लिया तथा मृतक के परिजनों से मिलने के उपरांत मृतक के शव से बरामद मोबाईल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल चेक करने पर जानकारी प्राप्त हुई मृतक की तीन युवतियों के साथ मित्रता थी। युवतियों से सघन पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि एक युवती मृतक की प्रेमिका थी। परिजनों की प्रेमिका से विवाह के लिए रजामंदी न मिलने तथा प्रेमिेका द्वारा घर से भाग कर कोर्ट मेरिज से इन्कार करने पर युवक ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस की अधिक पूछताछ करने पर जानकारी मिली कुछ समय पहले सगे भाई की मृत्यु हो जाने मृतक के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। बेटे के आत्महत्या करने पर पिता बदनामी से डर कर मृतक के हाथ से तमन्चा निकाल कर खेत में फेंक दिया।

पुलिस टीम ने मृतक के पिता द्वारा बताये स्थान गन्ने के खेत में परिजनों के समेत जाकर खोजबीन के दौरान गन्ने के खेत से घटना में इस्तेमाल अवैध तमन्चा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बरामद तमन्चे को कब्जे में लेकर कार्यवाही केग लिये एफ.एस.एल. भेजा जायेगा। हत्या के मामले में युवतियों को न्यायालय मे पेश कराकर धारा 164 सीआरपीसी के अन्तर्गत बयान दर्ज कराए गए जहां युवतियों ने अपने पूर्व में दिये गये बयानों का समर्थन किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम में एसएचओ भगवानपुर राजीव रौथाण, एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, एसआई लोकपाल परमार, कर्मवीर सिंह, प्रवीन बिष्ट, विपिन कुमार, दीपक चैधरी, ऋषिकान्त पटवाल, मंशा ध्यानी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, गीतम सिंह, कांस्टेबल लाल सिंह, देवेन्द्र, राजेन्द्र सिंह तथा सीआईयू टीम में एसआई मनोहर भण्डारी (प्रभारी सीआईयू), कांस्टेबल अशोक, सुरेश रमोला, हिपाल, कपिल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *