देशभर में जारी नवरात्र उत्सव के दौरान गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं करने की हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद अब मारपीट के मामले सामने आने लगे हैं। अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में गरबा कार्यक्रम में गैर हिंदू युवकों के पहुंचने पर विहिप व बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पांडाल में मौजूद लोगों में गैर हिंदुओं की जांच की। इस दौरान तीन युवकों को पकड़ा गया। हालांकि दो भाग निकले, वहीं, एक की जमकर पिटाई की गई।
अहमदाबाद ही नहीं इंदौर में भी गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश की सूचना पर बवाल मचा। अहमदाबाद शहर के कर्णावती गरबा मैदान में मंगलवार रात उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब हिंदू संगठनों ने दो-तीन मुस्लिम युवकों को पकड़ा। इसके बाद कुछ युवकों ने इनसे जमकर मारपीट की और उन्हें मैदान से बाहर निकाल दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
विहिप और बजरंग दल का आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को आकर्षित करने व गलत इरादे से गरबा पांडालों में जाते हैं। बता दें, मध्य प्रदेश के संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर नवरात्र शुरू होने से पहले ही इस संबंध में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक अपने धर्म से ऊब गए हैं। उनकी यदि मूर्ति पूजन में आस्था है तो वे अपने परिवार के साथ गरबा महोत्सव में आ सकते हैं। गरबों को लव जेहाद का ठिकाना नहीं बनने दिया जाएगा।
गुजरात विहिप के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह के अनुसार अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड के पास हो रहे गरबा में कुछ मुस्लिम युवकों के पहुंचने की खबर मिली थी। उनके साथ बजरंग दल के भी कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कुछ युवकों को पकड़ लिया। उन्हें समझाइश देकर मैदान से बाहर कर दिया गया। इस दौरान एक युवक ने भागने की कोशिश कर रहे युवक को कार्यकर्ताओं ने पीटा।
हितेंद्र सिंह ने कहा कि हम गरबा पांडालों की जांच जारी रखेंगे। कुछ दूसरे धर्म के लोग लड़कियों से छेड़छाड़ और गलत काम करने के इरादे से गरबा स्थल पर पहुंच रहे हैं। हम उन्हें आयोजन स्थलों को लव जेहाद का अड्डा नहीं बनाने देंगे।