काशीपुर । कल दीपावली के दिन यहां गन्ना समिति परिसर में मिली एक 22 वर्षीय युवक की लाश के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पटाक्षेप करते हुए दावा किया है कि युवक की हत्या नहीं बल्कि उसने एक युवती से प्रेम प्रसंग में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी।
उल्लेखनीय है कि कल पूर्वाहन 11 बजे यहां शुगर फैक्ट्री रोड पर गन्ना समिति परिसर में मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी 22 वर्षीय गिरीश ठाकुर पुत्र विजय की गोली लगी लाश बरामद हुई थी , शव के पास ही 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ था घटना के बाद मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने इसे युवक की हत्या बताते हुए भारी हंगामा किया था। आज इस मामले का पटाक्षेप करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गहन तफ्तीश से प्रकाश में आया कि गिरीश की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। एएसपी ने बताया कि मृतक गिरीश ठाकुर का नर्सिंग होम में काम करने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था , उसकी प्रेमिका की शादी कहीं अन्य जगह पक्की हो जाने से मृतक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। एसपी ने बताया कि गिरीश ने आत्महत्या के लिए खड़कपुर देवीपुरा निवासी शिवम यादव पुत्र कलुआ सिंह से खेत में प्रयोग होने वाली सल्फास की मांग की थी, पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की रात्रि गिरीश टांडा उज्जैन स्थित एक क्लीनिक के पास खड़े ऑटो में बैठा दिखाई दिया था, वही टांडा निवासी पवन पुत्र राजेंद्र सिंह से पूछताछ ने पुलिस को बताया कि जब गिरीश ऑटो पर बैठा था तो उसने नितिन उर्फ जावेद के खोखे पर भेजा था वह कपड़े में लिपटा हुआ एक तमंचा लेकर आया था जो गिरीश को दे दिया, गिरीश ने उसे बाजपुर रोड पर बाइक सवार दो लोगों को देने की बात कही बाइक सवार लोगों को पवन ने तमंचा ले जा कर दिया तो उन्होंने बदले में एक नया तमंचा उसे दे दिया जो उसने लाकर गिरीश को दे दिया था। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गिरीश के मोबाइल की जांच की गई तो एक युवती के साथ उसकी चैट जी सामने आई है, उन्होंने बताया कि पुलिस की छानबीन में गिरीश द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते ही तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है।

