गोकशी करने वाला शातिर गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने गोकशी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से चार जीवित गोवंश, गोकशी उपकरण तथा एक छोटा हाथी वाहन संख्या-UP 12 BT 3363 बरामद किये हैं। अभियुक्त पर धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौवंश संरक्षण टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति 4 गोवंशो को गोकशी के लिए वाहन संख्या-UP 12 BT 3363 छोटे हाथी में लोेड करके ग्राम मतलूबपुरा जैनपुर लेकर जा रहा है। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही ग्राम मोहम्मदपुर फाटक से लगभग 100 मीटर पूर्व ही वाहन को रोककर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बताया कि पशुओं को गोकशी हेतु सारिक पुत्र हफीजी निवासी ग्राम गाधला, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर से ग्राम मतलूबपुरा जैनपुर उत्तराखंड में तस्लीम उर्फ बोतल व सुलेमान उर्फ सुला के यहाँ ले जाया जा रहा था। पकड़े गये अभियुक्त का नाम फरमान पुत्र इकबाल (28 वर्ष) निवासी मौहल्ला झोझवान, कस्बा पुरकाजी, मुजफ्फरनगर है। गोवंश पशुओं को सकुषल बरामद कर गौशाला सभा चामुंडी रुड़की में भेजा गया है। इस दौरान पुनिल टीम में उपनिरीक्षक आशीष, शरद हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण कुमार कांस्टेबल राजेन्द्र तथा ब्रज किशोर शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *