हरिद्वार जनपद के चंद्रपुरी बांगर गांव की है। जैसा की आपको विदित है। 368 km की दूरी 60 घंटो में दल्ला वाला हरिद्वार से माना भारत चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पूरी कर कीर्तिमान स्थापित किया था।
इसी क्रम में दिनांक 18 से 26 अक्टूबर 602 km 9 दिवसीय मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन दल्ला वाला हरिद्वार से प्रारंभ होकर झुलाघाट पिथौरागढ़ अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल तक ध्वजारोहण कर समापन किया जाएगा।
मैराथन का नाम गोरा देवी चिपको वूमेन पहाड़ महा मैराथन रखा गया है।
यह मैराथन अपनी टीम 7 धावक व 4 सहयोगियों के साथ 9 पड़ाव में क्रमवार ऋषिकेश , देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग , थराली , बागेश्वर,अल्मोड़ा , रामेश्वर , दांया , झूलाघाट मैं पड़ाव डालेगी। मेराथन के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण ,स्वच्छता वह जैविक कृषि हेतु जन सम्मान में जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक कौन भारतीय जी तक्षशिला संस्थान के प्रबंधक आशीष शर्मा देवभूमि एबाल ग्रुप के संस्थापक दिग्विजय सिंह जी टीम लीडर संजीव कुमार सैनी ,सदस्य अंकित कुमार ,अर्जुन सैनी ,अनुज कुमार, श्रवण कुमार ,मिंटू सैनी ,जितिन चौहान, आदि लोग उपस्थित रहे ।