गौवंशीय पशु तस्करी में एक गिरफ्तार , साथी महिला फरार

काशीपर ।कुंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोवंश पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला मौके से भागने में कामयाब हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियावाला चौक के पास मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी सूर्या उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व उनकी टीम द्वारा काशीपुर की तरफ से आते हुए एक छोटा हाथी संख्या UP25ET-2934 को चैक करने हेतु रोकने का इशारा किया तो उक्त वाहन चालक द्वारा अचानक सामने सड़क पर हम पुलिस वालों को देखकर चौराहे पर ना रुककर तेजी से इस्लामनगर की तरफ को मोड़ कर भाग गया। उक्त वाहन का पीछा किया गया तो वाहन में बैठे दो व्यक्ति वाहन को इस्लामनगर जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में छोड़कर भाग गये। इन भागते हुए दोनों लोगों का अलग-अलग दिशाओं में पीछा किया तो वाहन में बैठे व्यक्ति/चालक तालीम पुत्र मो0 रईस निवासी कुमाऊँ कोलोनी कचनाल गाजी थाना- काशीपुर जिला- उ0सि0 नगर उम्र 22 वर्ष को पकड़ लिया तथा वाहन में बैठी दूसरी महिला का पीछा किया तो दूसरी महिला भागने में सफल रही। मौके पर पकड़े गये वाहन एक छोटे हाथी संख्या UP25ET-2934 को चैक किया गया तो वाहन के पीछे 02 रास गौवंशीय पशु गाय लदे पाये गये है। जिनको कि रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बाँधकर वाहन में लादा गया है। पकड़े गये वाहन चालक ने भागने वाली महिला का नाम हरदीप कौर पत्नी श्री भगवान सिंह उर्फ विक्की निवासी ग्राम प्रतापपुर निकट निकट- शिव मन्दिर थाना- काशीपुर जिला-उधमसिंहनगर बताया। उक्त व्यक्ति द्वारा गायो को पास के गाँव प्रतापपुर से कम दामों मे खरीदर कर अच्छे दामों में कसाईयों को बेचने के लिये ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद युपी की मण्डी में ले जाया जा रहा था । उक्त मामले में पकड़े गये अभियुक्त को गौ वंशीय पशुओं को वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर गौवंशीय पशुओं के वध हेतु राज्य के बाहर परिवहन करने के आरोप उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 व धारा-11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से अवगत कराते हुये हिरासत मे लिया गया है तथा इस मामले से, सम्बन्धित अभि0गण के विरूद्ध थाने पर मुकदमा धारा 6 (1) / 11 (2) उत्तराखण्ड पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *