ग्राफिक एरा के छात्र चरस के साथ गिरफ्तार, एक मर्चेंट नेवी में सलेक्टेड

हरिद्वार। चरस की तस्करी पर नकेल नहीं लग पा रही है। श्यामपुर पुलिस ने चरस के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो ग्राफिक एरा के छात्र व एक मर्चेंट नेवी से सलेक्टेड है। तस्कर बिना नम्बर प्लेट की कार से चरस खरीदकर हल्द्वानी से देहरादून ले जा रहे थे। तस्करों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चण्डीघाट चैकी पर नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही एक सफेद रंग की आई-20 कार अचानक चीला की तरफ भागने लगी। पुलिस ने चैकी से कुछ दूर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाड़ी के आगे लगा दिए। जिस कारण कार चालक को कार रोकनी पड़ी। कार में चालक समेत तीन लोग मौजूद थे। जिनके कब्जे से एक किलोग्राम चरस बरामद हुई।

पूछताछ में पता चला कि तीनों तस्कर चरस को हल्द्वानी से खरीदकर लाए थे। जो ग्राफिक एरा कालेज, देहरादून के स्टूडेस को बेचने जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में अपना नाम अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी भारूवाला देहरादून, व तरूण बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट निवासी सितारंगज व अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी विकासनगर, देहरादून बताया। अर्जुन का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हो गया था, केवल कॉल लेटर आना बाकी था। तरुण बीबीए व अक्षत बीसीए के ग्राफिक एरा काॅलेज में छात्र हैं। इनके कब्जे से एक किलो चरस, एक लैपटॉप, तीन एप्पल मोबाइल व बिना नम्बर की कार बरामद की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ श्यामपुर थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *