हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियोें को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करन अग्रवाल व शुभम उर्फ जल्लाद के रूप में हुई है। आरोपियों ने रात्रि में घर मेें घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्म रतूडी ने बताया कि विगत रविवार को प्रमिन्दर सिंह निवासी शंकर हवेली, हरकी पैड़ी ने शिकायत करते हुये बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा एल.ई.डी. टीवी व लेपटॉप चोरी किये हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया ।
पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पता लगाकर मंगलवार को कांगडा पुल की सीढ़ियो से भीमगौडा की तरफ जाने वाली सड़क से करन अग्रवाल पुत्र धर्मेन्द्र अग्रवाल निवासी सुदर्शन अपार्टमेन्ट खड़खड़ी व शुभम उर्फ जल्लाद पुत्र सूरज प्रकाश निवासी रामगढ़ निकट सन्तोषी माता मन्दिर खडखडी को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की एल.ई.डी. टीवी व लियो कम्पनी का लैपटौप बरामद किया गया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश किया गया है।