हरिद्वार। घर में घुस कर महिला को बधंक बनाकर लूट का पर्दाफाश करते हुुये पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से नगदी, आभूषण, तमंचा व कारतूस बरामद की गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 8 अप्रैल को बबीता निवासी उदय इन्कलेव नवोदय नगर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घर में घुसकर गले से सोने की चेन व कान के झुमके व पायल लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। लूट का मुकदमा दर्ज करते हुये पुलिस ने खोजबीन के बाद औरंगाबाद योगग्राम के रास्ते से बदमाषों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों में शुभम, अजय, अनुज कश्यप व आशीष उर्फ छोटा हैं। बदमाषों के कब्जे से सोने की चैन, चांदी की पायल 3- 5300 ₹ नगदी, 1 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद की गयी।
पीड़िता के मकान में शुभम व अजय किराये पर रहते थे जिनको उसकेे सोना पहनने व दिन में अकेले रहने की जानकारी पहले से थी। जिसके चलते अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का षणयंत्र रचा था।