हरिद्वार। धर्मनगरी में घर से 8 महीने के बच्चा संदिग्ध परिस्थ्तियों में चोरी हो गया। बच्चे को चोरी करने में घर पर आये शनिदान भिक्षुक को माना जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मोहल्ला कड़च्छ से कोई अज्ञात अभियुक्त 8 महीने का बच्चा उठा ले गया। 8 महीने का बालक जो चल फिर भी नही सकता है। वह अचानक घर से गायब हो गया आस-पड़ोस में काफी खोजने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी। परिजनों ने बताया कि उनका बच्चा काफी समय से घर से गायब है। परिजनों के अनुसार शनिदान माँगने वाले को आरोपी माना जा रहा है जो सुबह शनिदान मांगने आया था। आरोपी पीला कुर्ता व धोती पहने हुये है। जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष एवं रंग गोरा बताया जा रहा है। ज्वालापुर पुलिस द्वारा बच्चा चोर की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
कृपया सभी अपने स्तर से खोज करते हुए लाभप्रद जानकारी से निम्न नंबरों पर संपर्क करने का कष्ट करें–
प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर -9411112828
सिटी कंट्रोल -9411112973