काशीपुर ।घर से कोई काम है कह कर निकला एक 45 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया , दो दिन बाद भी कहीं पता न चलने पर इस मामले की गुमशुदगी कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।


मिली जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रामनगर (एस्कॉर्ट फॉर्म) निवासी विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता चंद्रपाल 45 वर्ष कल सुबह 21 अक्टूबर को 10 बजे घर से काम है कह कर जा रहा हूं निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे । सभी संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी जब चंद्रपाल का कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो इस मामले की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है।