हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में विगत 29 अप्रैल को सुभाष नगर ज्वालापुर से बाइक स्वामी द्वारा बाइक चोरी की घटना में मुकदमा पंजीकृत कराया था। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस टीम ने कुछ घंटों के भीतर ही थाना क्षेत्र से अभियुक्त नदीम उर्फ निम्मा पुत्र नफीस निवासी गणेश विहार सुभाष नगर ज्वालापुर को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकास रावत कांस्टेबल रवि चैहान व नरेंद्र राणा शामिल थे।