भूपेंद्र सिंह
काशीपुर के गांव पैगा में आजकल चिकित्सा क्षेत्र तथा समाज सेवक के रूप में कार्य करने वाले एक चिकित्सक ग्रामीणों को अपनी विभिन्न सेवाएं प्रदान कर लोगों की दुआओं का पात्र बने हुए हैं। क्योंकि करोना काल के समय पर भी मरीजों का इलाज करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और अभी लगातार करते चले आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित गांव पैगा में एक क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक डॉक्टर तेजपाल सिंह चौहान वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि करोना काल के समय जब सब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रही थे। तो इनहोंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों का इलाज तो किया ही था साथ ही अन्य समाज सेवा के कार्यों में भी अपनी सहभागिता दी थी। जिससे यह आज भी ग्रामीणों के दिलों में बसे हुए हैं।