हरिद्वार। आने वाले लोक सभा चुनाव व होली पर्व के चलते क्रिटीकल व वर्नेवल मतदान केन्द्रों पर सामाजिक वातावरण बनाये रखने के लिये एसएसबी पुलिस बल के साथ श्यामपुर पुलिस ने चंडी घाट की बस्तियों में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें 355 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। जिन व्यक्तियों के दस्तावेज प्राप्त नहीं हुये, 15 व्यक्तियों के नगद चालान करते हुए 7,500 का जुर्माना वसूला।