चोरगलिया पर फिर मंडराता बाढ़ का खतरा, डीएम के दिए निर्देशों पर वायर क्रेट का कार्य हुआ शुरू

 

चोरगलिया क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर दैवीय आपदा मद से नंधौर नदी के मछली वन क्षेत्र में वन विभाग की ओर से डायवर्जन और देहवा नदी में वायर क्रेट का कार्य किया जा रहा है। देवहा में बनाए गए वायर क्रेट कुछ अराजक तत्वों ने काट दिया है। इससे चोरगलिया क्षेत्र को फिल बाढ़ का खतरा हो गया है।

देहवा नदी में वायरक्रेट बनाने का कार्य पूरा हो चुका था। नंधौर नदी का चालीस प्रतिशत पानी देहवा नदी में डाइवर्ट कर दिया गया था। सोमवार दोपहर वन श्रेत्राधिकारी सुनील कुमार को सूचना मिली कि देवहा नदी में बनाए गए वायर क्रेट को ऊधमसिंह नगर की ओर से आए कुछ आराजक तत्वों ने काट दिया है। इससे देवहा नदी के पानी का रुख दोबारा नंधौर की तरफ हो गया है।

वन विभाग के कर्मचारियों और चोरगलिया थानाध्यक्ष जगबीर सिंह ने ग्रामीणों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। देवहा नदी में बने वायर क्रेट का कुछ हिस्सा काटकर देवहा का पानी नंधौर की ओर मोड़ा गया है। पुलिस और वन विभाग की टीम को देखकर अराजक तत्व मौके से भाग निकले। वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि काटे गए वायर क्रेट दोबारा ठीक कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *