चोरी की चार बाइकों समेत दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

काशीपुर । पिछले दिनों क्षेत्र से चोरी हुई चार मोटरसाइकिल समेत पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों चोर पहले भी संगीन अपराधों में जेल जा चुके हैं।

आज इस मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एक टीम का गठन किया था, टीम के प्रभारी एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो लोग चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने जा रहे हैं ।सूचना पर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल की एजेंसी के पास से पल्सर बाइक पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने अपना नाम मलखान सिंह सैनी पुत्र रूप सिंह सैनी निवासी कुमाऊं कॉलोनी गज कचनाल गाजी तथा अरविंद सिंह पुत्र बाबूराम निवासी केसरी गणेशपुर बताया ।पूछताछ में उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रिया मॉल से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल ,संडे मार्केट से हीरो स्प्लेंडर और तीसरी बाइक द्रोणा सागर से चोरी की थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई सभी बाइकों को सोना पोल्ट्री फार्म के पास से बरामद कर लिया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर चोर हैं उन पर काशीपुर कोतवाली और कुंडा थाने में संगीन मामले दर्ज हैं जिनमें जेल जा चुके हैं ।पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेंद्र परिहार ,देवेंद्र सिंह सामंत, गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल, नारायण सिंह व सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *