काशीपुर। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुखिया को चोरी की चार मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी अभय प्रताप सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटरसाइकिल चोरी मैं मुकदमा FIR N 42/2023 व 43/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए था, जिसमें प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में अज्ञात मोटरसाइकिल चोरों एवं चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश हेतु चौकी प्रभारी कटोराताल नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था ।उक्त टीम के द्वारा कड़ी सुरागरसी – पतारसी एवं करीब 25-30 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के पश्चात चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद अब्बास पुत्र छुटवा निवासी भगतपुर टांडा थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सघन पूछताछ करने पर उसकी निशादेही पर संडे मार्केट से एक किलोमीटर आगे कुंडेश्वरी रोड के पास खाली मैदान के अंदर झाड़ियों में छुपाई हुई 3 अन्य मोटरसाइकिल बरामद कराई गई। अभियुक्त द्वारा पूछने पर बताया कि उस आर्थिक तंगी के कारण वह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।