हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर केे कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
उपनिरीक्षक मनदीप सिंह ने बताया कि विगत 5 दिसम्बर को वीरेंद्र कुमार निवासी धीरवाली ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था। आज मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वाहन चोर अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल सहित नहर पटरी रेगुलेटर पुल पर मौजूद है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। जिसे धर दबोचा। पूछताछ में अपना नाम नन्दर सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम नैनी सैनी पिथौरागढ़ (हाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार) बताया।