हरिद्वार। हर की पैड़ी में गंगा घाट पर सोमवार को चोरी की योजना बनाते चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरकीपैड़ी चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा ने बताया कि हर की पैडी क्षेत्र पर चारों चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस टीम ने ब्लेड कटर बरामद किये हैं। उनके नाम अभिषेक, रमेश, गौरवचंद, कुन्दन हैं। आरोपियों पर धारा 401 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।