हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने हर की पौड़ी पर चोरी की योजना बनाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
अपर उपनिरीक्षक राधाकृष्म रतूड़ी ने बताया कि राहुल, पवन कुमार, गौरव व राहुल निवासी दिल्ली को पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से ब्लैड कटर बरामद किये गये हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 401 में मुकदमा दर्ज किया गया है।