हरिद्वार। शुक्रवार को छनबन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डाॅ0 बबीता योगाचार्या के तत्वावधान में उपाध्यक्ष नीरु कौशिक के जर्स कंट्री स्थित नवनिर्मितफ्लैट में कार्यकारिणी परिवर्तन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में ट्रस्ट के कुछ कार्यो में परिवर्तन किया गया। ट्रस्ट में नये सदस्यों के चयन हेतु कुछ नाम चयनित किये गये तथा बेरोजगार महिलाओं को रोजगार प्रशिक्षण हेतु विकल्प प्रस्तावित किये गये।
अन्त में उपाध्यक्ष नीरु कौशिक को सभी ने नवनिर्मित गृह प्रवेश की बधाईयाँ दी।
बैठक में डाॅ. बबीता योगाचार्य, नीरु कौशिक, मधु शर्मा,नीतू, पिंकी कश्यप, सुनीता यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।