हरिद्वार। छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चांे के लिए ड्रांईग कॉम्पिटिशन रखा गया जिसमे सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं उन्हें पुरस्कार वितरण किया गया।
साथ ही दक्षेश्वरी टिफिन सेवा का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन शिवालिक नगर के चैयरमैन राजीव शर्मा ने किया।
संस्था का उद्देश्य जरूरत मन्द महिलाओं को रोजगार देना एवं जरूरत मन्द लोगों को भोजन की सेवा देना है। संस्था महिला सशक्तिकरण व बाल उत्थान हेतु कार्य करती है।
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता (योगाचार्य), प्रदेश अध्यक्ष सन्दीप सिंघानिया, मधु शर्मा, पूजा, सुदेश, नीरू कौशिक, अंशु टिबरवाल, साधना ,ऋचा, सुनिता आदि मौजूद रहे।