हरिद्वार। अपराधों की रोकथाम के अभियान के तहत भगवानपुर पुलिस ने 23 सैमसंग वाशिंग मशीन चोरी में लिप्त 4 शातिर बदमाशों को एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बाजार मेें मशीनों की कीमत करीब 6 लाख रूपये बतायी जा रही हैै।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2023 को तनवीर पुत्र शमीम निवासी सिकरोढ़ा ने भगवानपुर क्षेत्रांर्गत थाने में तहरीर दर्ज करायी थी कि उसका ट्रक संख्या HR38Z-1771 30 दिसम्बर को डीक्सन कंपनी सैलाकुई देहरादून से रात करीब 09.30 बजे सैंमसंग कंपनी की 106 वाँशिग मशीन लेकर नोएडा के लिये रवाना हुआ था। रात में ट्रक ड्राइवर दिल्ली हाईवे स्वागत ढाबे के पास शेरपुर बस स्टैण्ड भगवानपुर में आराम करने के लिए रूका और सो गया। मौके का फायदा उठाते हुये अज्ञात चोरो ने ट्रक में रखी सैमसंग कंपनी की 23 वाँशिग मशीन चोरी कर ली। शिकायत मिलने पर भगवापुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 में मुकदमा पंजीकृत कर सरगर्मी से अभियुक्तों की तालाश में जुट गयी। कल देर रात मुखबिर की सूचना पर चोरी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी की 23 सैमसंग वांशिंग मशीन, ट्रक संख्या HR38Z-1771 , एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपियों में जैद पुत्र मुनसैद निवासी मेरठ, सलीम अहमद पुत्र मजहर अली निवासी बागपत, रविन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र वीर सिंह निवासी देवबन्द, साजिद पुत्र असलम निवासी हापुड को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया है। चोरी में लिप्त दो आरोपियों समीर उर्फ सोहेल उर्फ सीसा हापुड, राहुल निवासी हापुड की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ राजीव रौथाण , एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, लोकपाल परमार, कर्मवीर, दीपक चैधरी, यशवीर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, शूरवीर, संजय, कांस्टेबल उबैदउल्ला, हिमाँशू चैधरी मौजूद र