जहाँ संघर्ष नहीं, वहाँ जीवन का आनंद नहीं

हरिद्वार। संघर्ष जीवन का अवश्यंभावी तत्व है। जहाँ संघर्ष नहीं, वहाँ जीवन का आनंद नहीं, रोजमर्रा की सुविधाओं में हम इतने लिप्त हैं कि हल्का सा अभाव हमारे संघर्ष की प्रक्रिया को जटिल बना देता है। संघर्ष की ऐसी भट्टी में तपकर आधुनिक सुख-सुविधाओं का त्याग कर समाज को नई दिशा व नारी सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। धर्मनगरी हरिद्वार की ऐसी महिला है डाँ0 बबीता योगाचार्या।

अपने सौम्य स्वभाव से लगातार पिछले कई वर्षों से जनहित हेतु प्लास्टिक मुक्त अभियान, महिला सशक्तिकरण, बाल उत्थान, गौ रक्षा के प्रति कार्य कर रहीं हैं। इनके इन उत्कृष्ट कार्यों के लिये स्वतन्त्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, हरिद्वार की ओर से इन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही इनके साथ कार्य करने वाली 12 महिलाओं को भी लघु उद्योग व जूट उद्योग में सहयोग करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डाॅ0 बबीता योगाचार्या अपनी संस्था के माध्यम से अशिक्षित व ग्रामीण महिलाओं को रोजगार व प्रशिक्षण देने कार्य भी करती हैं।

समय समय पर इन्हें विभिन्न समारोह में योग, प्लास्टिक मुक्त अभियान, महिला सशक्तिकरण, बाल उत्थान व गौ रक्षा जैसे कार्यों के लिये प्रेरणा व्याख्यान देने के लिये विशेष अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया जाता है। जिससे समाज की जनता जागरूक हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *