(आर. पी. उदास)
काशीपुर। पिछले पांच वर्षों से काशीपुर वासियों का सिरदर्द बने ओआरबी (ओवरब्रिज) का निर्माण कार्य एक बार फिर धीमा हो गया है ।जिलाधिकारी के सख्त चेतावनी के बावजूद निर्माण संस्था के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है,जिसके चलते आम जनमानस बेहद परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार काशीपुर में ओआरबी का निर्माण 18 नवंबर 2017 को शुरू हुआ था, नियमानुसार इस ओवरब्रिज का निर्माण दो वर्ष यानी 17 नवंबर 2019 को पूरा हो जाना चाहिए था , जो कि सितंबर 2022 में भी पूरा नहीं हो पाया है ।करीब पांच महीने पूर्व किसी प्रकार स्टेशन रोड से रामनगर रोड का हिस्सा तो बन चुका है और इस पर यातायात भी शुरू हो गया है। परंतु बाजपुर रोड का हिस्सा अभी भी पूरा नहीं किया गया है ,प्रिया मॉल के सामने रेलवे फाटक के ऊपर स्लैब भी डाली जानी बाकी है। बाजपुर रोड पर पुल के ऊपर जाने वाला रास्ता भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है । पिछले कई महीनों से देखने में आ रहा है कि निर्माण कार्य बेहद कछुआ गति से चल रहा है इस ओवरब्रिज के निर्माण में सबसे बड़ी जरूरत बाजपुर रोड का हिस्सा है, क्योंकि रेलवे फाटक बंद होने के कारण यहां काफी लंबा जाम लग जाता है और आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल और एक प्राइवेट संस्था द्वारा विरोध जताए जाने के बाद दो महीने पूर्व प्रशासन थोड़ा हरकत में आया था , जिलाधिकारी ने यहां मौका मुआयना कर निर्माण की धीमी गति पर निर्माणदाई संस्था दीपक बिल्डर्स के मैनेजर को कड़ी लताड़ लगाते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे ।डीएम के आदेश के बाद काम में कुछ हद तक तेजी आई थी और पुल के दोनों और सर्विस रोड का निर्माण किया गया था, हालांकि इन सर्विस रोड की गुणवत्ता ठीक ना होने के कारण यह सड़कें जगह-जगह से टूट गई हैं ।वर्तमान में निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है इसकी वजह से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जनता को हो रही दिक्कतों की चिंता ना तो निर्माणदाई संस्था को है और ना ही यहां के राजनीतिक दलों को।