जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव हेतु व्ययों की मानक दर का निर्धारण किया

हरिद्वार। जिला प्रशासन ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए विभिन्न विषयों में होने वाले व्ययों की मानक दर को निर्धारित करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक की।

बैठक में एडीएम दीपेन्द्र सिंह नेगी द्वारा चुनाव के दौरान प्रयोग होने वाली विभिन्न सामग्री के व्यय दरों का आपसी सहमति से निर्धारित किया गया। एडीएम ने बताया लोकसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक उम्मीदवार के लिए व्यय सीमा 95 लाख रुपए निर्धारित की गई है। जिला चुनाव अधिकारी की तरफ से प्रत्येक उम्मीदवार के खर्चों की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा चुनावी सभा और कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले सामान के मूल्य को निर्धारित मूल्य सूची के अनुसार उम्मीदवार और पार्टी के खाते में जोड़ा जाएगा।

उन्होंने उम्मीदवारों से कहा कि प्रत्याशी नामांकन से पहले अपना अलग खाता खुलवा लें, चुनाव में जो भी खर्च होगा, उसी खाते से करना होगा। दस हजार रुपए से ज्यादा का नकद भुगतान नहीं किया जाएगा। चुनाव व्यय रजिस्टर का मिलान तीन बार किया जाएगा, इसलिए चुनाव व्यय रजिस्टर को प्रतिदिन अपडेट करते रहें। जन सभाओं की अनुमति के लिए जन सभा पर खर्च होने वाली राशि की अनुमानित लागत भी बतानी होगी। उन्होंने बताया कि स्टार प्रचारकों की सूची रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करानी होगी। प्रचार सामग्री नियमानुसार छपवाई जाए और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन किया जाए।

बैठक में मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैघरी, एआरटीओ रश्मि पंत, एआरटीओ पंकज कुमार श्रीवास्तव, पीडब्लूडी सुरेश कुमार तोमर, उधान अधिकारी ओम प्रकाश, डीएसओ महिपाल नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सिंह अधिकारी (निर्वाचन), भाजपा से आशु चैधरी, नकली सिंह सैनी, कांग्रेस से अमित नौटियाल, कैलाश चन्द्र, लव चैहान, सुनील चैहान, बसपा से मदन पाल, अनिल चैधरी, धनराज, तुलसी राम मौर्य, विकास चैधरी, सीपीआई से आर सी जखमोला, राजीव गर्ग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *