हरिद्वार। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वयं जॉयरोकॉप्टर में परीक्षण उड़ान का शुभारम्भ बैरागी कैम्प के ग्राउण्ड में किया।
जॉयरोकॉप्टर के बारे में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि जॉयरोकॉप्टर एक प्रकार का छोटा हैलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जॉयरोकॉप्टर द्वारा हिमालयन सफारी आयोजित कराई जायेगी।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने कहा कि इस जॉयरोकॉप्टर की भारत में सर्वप्रथम उड़ान परीक्षण के तौर पर उत्तराखण्ड के हरिद्वार में की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्रेकफॉस्ट टूरिज्म के तहत पर्यटक एक स्थल से जॉयरोकॉप्टर में उड़ान भर हिमालयी चोटियों, नदियों की प्राकृतिक छटा का आनन्द लेंगें। जॉयरोकॉप्टरो को जर्मनी से आयात किया जायेगा तथा जिन्हें जर्मनी के प्रशिक्षित पॉयलटों द्वारा ही उड़ाया जायेगा।