ज्वालापुर पुलिस ने घर में हुई चोरी का किया खुलासा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुये 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से घर से चोरी हुआ सामान भी बरामद किया गया है।

विगत 17 अगस्त को ज्वालापुर कोतवाली में नीतू चैहान निवासी मोहल्ला चाकलान, धीरवाली ने अपने घर में चोरी करने के सम्बंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि घर के गेट का एंगल तोड़कर अंदर से इनवर्टर/बैट्री, बिजली बोर्ड, समरसेबल स्टार्टर व एक विंडो एसी, 2 सीलिंग फैन व 1 हाथ घड़ी चोरी की गयी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 व 457 में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने घटना की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित कर जाँच के आदेश दिये। टीम द्वारा घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी व मुखबिर तंत्र को क्षेत्र में सक्रिय किया गया। शनिवार को फाउंड्री गेट से धीरवाली जाने वाले कच्चे रास्ते से 3 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपना नाम पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के सामने ज्वालापुर, पंकज पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के सामने ज्वालापुर हरिद्वार बताया। इनके कब्जे से विंडो एसी, 2 सीलिंग फैन व हाथ घड़ी बरामद की गयी है।

अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल, उप निरीक्षक विकास रावत, गिरीश चंद व कांस्टेबल रोहित बरोडिया, दिनेश कुमार, रवि चैहान, नरेंद्र राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *